ग्रामीण अंचलों में जागरूकता की कमी नहीं किया जा रहा निर्देशों का पालन
जनपथ टुडे, अप्रैल 16, 2020,शासकीय उचित मूल्य की दुकान एवं बैंक की तरह ही बाजारों में भी भीड़भाड़ देखी जा रही है ऐसा ही मामला आज साप्ताहिक बाजार धनवासी में देखने को मिला। प्रातः 7 बजे से 12 बजे तक आयोजित बाजार में ग्रामीणों की बेतहाशा भीड़ देखी गई जहाँ न तो सोसल डिस्टेन्स का पालन किया जा रहा था न तो कोई मास्क लगाए हुए था कोई जवाबदार इंसान भी नही था जो कि अव्यवस्था को नियंत्रित एवं निर्देशित कर सके।
जगह पर्याप्त होने के वावजूद भी थोड़ी सी जगह पर पास पास दुकानें लगाई गई जिससे कम ही जगह में लोगों की अधिक भीड़ हो रही है। ग्रामीण अंचलों में लगने वाली बाजारों और भीड़ पर नियंत्रण के लिए जरूरी है कि स्थानीय सस्थाए पंचायत के पदाधिकारी व्यवस्थाओं को नियंत्रण बनाए साथ ही ग्रामीणजनो को अधिक जागरूक करने का प्रयास करे ताकि सोसल डिस्टेंसइंग बनाई जा सके और कोरोना के संक्रमण की संभावना को रोका जा सके।