
लॉक डाउन -2, प्रशासन और पुलिस हुई सख्त
जनपथ टुडे, डिंडोरी, अप्रैल, 17, 2020, लॉक डॉउन के दूसरे दौर में लगातार सख्ती कर अनावश्यक वाहन हर दो चका ओर चार चका वाहनों की , सूक्ष्मता से जाँच कर बेवजह घूम रहे वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही भी की गई। कुछ ऐसे वाहन भी पकड़ में आये जो कार में एम पी 02 के नम्बर के साथ म प शासन लिख कर घूम रहे थे।
सघन चौकसी के दौरान अबंती बाई चौक पर लॉक डॉउन में छूट के निर्धारित समय पर एस डी एम कुमार सत्यम, एडिशनल एस पी शिव कुमार सिंह, एस डी ओ पी रवि कुमार, थाना प्रभारी सिरामे, यातायात प्रभारी राहुल तिवारी, सहित पुलिस बल मुस्तैद रहा और कड़ाई से घूमने वालों को समझाइश दी गई और हर वाहन पर निगरानी रखते हुए जांच की गई।