NSA में गिरफ्तार कोरोना पॉजिटिव JABALPUR से फरार,
दस हजार का इनाम घोषित
जनपथ टुडे, अप्रैल, 19, 2020
जबलपुर। जबलपुर के मेडिकल कॉलेज से कोरोनावायरस से संक्रमित आरोपी जावेद खान फरार हो गया है। उसे इंदौर से जबलपुर जेल भेजा गया था। कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद जावेद को इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। मेडीकल में उसको फरार होने से रोकने के लिए 15 पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए थे।
INDORE में DOCTOR पर पथराव किया था
जावेद खान उन आरोपियों में से एक है जिन्होंने इंदौर शहर में कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए काम कर रही मेडिकल टीम पर पथराव किया था। पूरे देश में इसकी तीव्र भर्त्सना होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश पर सभी आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज किया गया था। NSA के तहत मामला दर्ज होने के कारण आरोपियों को गिरफ्तार करके इंदौर से दूर सुरक्षित जिलों में भेजा गया था।
जावेद खान की गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम
जबलपुर पुलिस ने जावेद खान की गिरफ्तारी ₹10000 का इनाम घोषित किया है। जावेद खान के खिलाफ नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज है और जावेद खान की गिरफ्तारी इसलिए भी जरूरी हो जाती है क्योंकि वह कोरोनावायरस से संक्रमित है। यानी समाज के लिए खतरा है। एक ऐसा जिंदा इंसान जो कई लोगों की मौत का कारण बन सकता है। एसपी जबलपुर का कहना है कि जावेद खान का पता लगते ही तुरंत डायल 100 या फिर नजदीकी पुलिस थाने को सूचित करें।