बिलासपुर से करंजिया होते हुए डिंडोरी पहुंचे तीन युवक

Listen to this article

मंडला बस स्टैंड पर पुलिस ने रोका

परीक्षण के लिए स्वास्थ्य विभाग को दी जानकारी

जनपथ टुडे, डिंडोरी अप्रैल, 20, 2020 आज दोपहर तीन युवक बिलासपुर से करंजिया के रास्ते डिंडोरी पहुंचे। चर्चा में उन्होंने बताया कि ये लोग 17 अप्रैल को बिलासपुर से पैदल चले थे कहीं कहीं वाहन सब्जी की गाड़ियों से तो कहीं पैदल चल कर वे करंजिया पहुंचे और वहां वे एक रात रुक कर फिर पैदल चले और आज ये डिंडोरी स्थित मंडला बस स्टैंड पर पुलिस टीम द्वारा उन्हें रोककर पूछताछ की गई स्वास्थ विभाग को इसकी सूचना दी गई स्वास्थ विभाग का वाहन उन्हें लेने आने तक उन्हें पुलिस द्वारा बैठा कर रखा गया।

रामेश्वर सेन निवासी न्योसा भपसा, सुखदीन आर्मो, उमरिया सक्का, खेलेश्वर बिजौरी अमरपुर के रहने वाले ये तीनों युवक बिलासपुर की फैक्ट्रियों में मजदूरी करते थे और लॉक डॉउन के बाद ये मजदूरी न मिलने के चलते वापस अपने घर के लिए पैदल ही निकल पड़े थे, इनके अनुसार करंजिया में भी उनका स्वास्थ्य परीक्षण हुआ था।

पैदल चल कर भूखे प्यासे आ रहे ये मजदूर काम बंद होने से मजबूरी में लौट कर अपने घर आ रहे थे, पुलिस द्वारा रोक कर जांच कराने का इंतजार कर रहे ये तीनों युवक परेशान और दहशत में दिखाई दे रहे थे उन्हें पुलिस के मुस्तैदी जवान भी समझा रहे थे कि फिक्र मत करो स्वास्थ परीक्षण में तुम्हे कोई परेशानी नहीं होगी, पर इनके चेहरे पर मजबूरी और परेशानी साफ झलक रही थी।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000