कोरोना इफेक्ट/ गन्नागुडा के लोगो ने की गांव की सीमा सील

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी गाड़ासरई के करीबी गांव गन्नागुडा के लोगो ने अब अपने गांव के सभी रास्ते खुटा बांस बांध कर सील कर दिए है और इनपर ग्रामीण चौकसी करेगे आने जाने वालों को रोकेगे बाहर के आने वालों को नहीं आने देंगे, ये सब सतर्कता दो दिन पहले करंजिया में एक कोरोना पाजेटिव मरीज के पाए जाने के बाद बरती जा रही है और ग्रामीण अब पुलिस और प्रशासन के लगभग एक माह से चल रहे लॉक डॉउन के दौरान सख्ती न बरतें जाने और मनमानी आवाजाही चलते रहने की बात भी कह रहे है।

ग्रामवासी अब अपने गांव की सुरक्षा खुद ही करेगे और अब गांव में आवाजाही उनकी देखरेख में होगी, ये व्यवस्था सभी की सहमति से की जा रही है ताकि गांव को पूरी तरह कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके।

देश,प्रदेश, जिले में कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ने की तैयारी में जागरूकता अभियान चलाते डिंडोरी जिले के बजाग जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत(गन्ना गुड़ा) कि चारों तरफ की सीमाएं ग्राम के अंदर आने जाने वाली चारों ओर की सड़कें पूर्ण रूप से ग्राम वासियों के द्वारा बंद कर दी गई, बताया जा रहा है कि गन्नागुड़ा की पूर्व दिशा की ओर शोभापुर मार्ग होते हुए नर्मदा नदी पार अन्य ग्रामों से आने जाने वाले और इधर दूसरी ओर मझियाखार होते हुए पुष्पराजगढ़ अनूपपुर के तरफ से आने जाने वाले और दक्षिण की ओर गाड़ासरई मार्ग पूर्ण रूप से आवागमन बंद करने ग्रामवासियों के द्वारा शक्ति से कार्य करने पर पूर्ण रूप से ग्राम गन्ना गुड़ा बंद करने का निर्णय लोगो ने लिया उपस्थित ग्रामवासियों में गणेश शर्मा रहमान कुरेशी जीवन बनवासी हेमंत बनवासी जलेबी राम सोनू संतोष बनवासी राजू बनवासी शिवम संजय मिश्रा नंद कुमार बनवासी एवं समस्त मोहल्ले वासी थे जिन्होंने इसकी सहमति दी की अब गांव में प्रवेश करने वालो की निगरानी रखी जाएगी। और अनावश्यक आने वालों को शक्ति से रोका जाएगा।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000