उचित मूल्य की दुकानों पर बिना “थंब मैच” के मिल सकेगा राशन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, अप्रैल 24 2020 गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते लागू lock down के दौरान शासन के द्वारा उचित मूल्य की दुकानों पर राशन वितरण किए जाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि किसी भी निर्धन और गरीब को खाद्यान्न की कमी न हो इसी क्रम में शासन के द्वारा व्यवस्थाओं को बनाए रखने हेतु कुछ न कुछ निर्णय नित्य लिए जा रहे हैं और गड़बड़ियों को रोकने व्यवस्थाओं में बदलाव भी किए जा रहे है। जिनकी लोगो को जानकारी न होने से अक्सर विवाद और शिकवा शिकायत की स्थितियां भी बन रही है।
कोरोना संक्रमण के दौरान थंब स्केनिक पर सरकार ने रोक लगा दी थी जिसके चलते सार्वजनिक वितरण प्रणाली अन्तर्गत सामग्री वितरण में भी उपभोक्ताओं के अगुठो का मिलान आवश्यक नहीं था। किन्तु कल इस तरह की बहुत सी शिकायते प्राप्त हुई और लोग परेशान भी होते रहे चुकि लॉक डॉउन की स्थिति में हर व्यक्ति का दुकान तक पहुंचना कठिन हो रहा है और अगूठा मिलान करने पर सामग्री वितरण की व्यवस्था से लोग परेशान हो रहे है।
राशन दुकान पर अगूठा लगाना जरूरी नहीं ( थंब स्केनिग पर रोक)
इस समस्या और सरकार के निर्णय की जानकारी हेतु जिला खाद्य अधिकारी से चर्चा करने पर उन्होंने स्पष्ट किया कि आज ही सरकार
ने फिर से आदेश जारी किया है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सामग्री प्रदान किए जाने हेतु उपभोक्ता के अगूठा लगाए जाने की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है किन्तु वितरण व्यवस्था पीडीएस मशीन के माध्यम से ऑनलाइन ही की जावेगी उपभोक्ताओं के लिए थंब स्केनिग की राहत जरूर दी गई है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि यह नया आदेश सरकार द्वारा अभी कुछ ही समय पूर्व जारी किया गया है जिससे हम शीघ् संदेश के माध्यम से पूरे जिले में भेजने की व्यवस्था कर रहे है।