
शाहपुर में विद्युत आपूर्ति गड़बड़ाई, उपभोक्ताओं की शिकायत नहीं सुन रहा विभाग
जिला बार के अध्यक्ष रेवा पांडे ने विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश व्यक्त किया
जनपद टुडे,अप्रैल, 24,2020, डिंडोरी, जिला मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम शाहपुर में लोग विद्युत विभाग की निष्क्रियता से परेशान हैं। शाहपुर निवासी अधिवक्ता रेवा पांडे द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि शाहपुर में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह अव्यवस्थित है और चाहे जब विद्युत आपूर्ति बंद कर दी जाती है और विभाग के अमले द्वारा लोगो को सही जानकारी भी नहीं दी जाती।
बतायाजाता है कि दिन में मनमानी कटौती की जा रही है, फाल्ट बताकर लंबे समय तक विद्युत बंद रखी जाती है।प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात 1:00 बजे से बंद विद्युत आपूर्ति रात 3:30 बजे के बाद प्रारंभ हुई और इस बीच विद्युत मंडल को फोन लगाने पर भी न कोई सुनवाई होती है न ही विद्युत व्यवस्था सुधारी जाती है जिसके चलते ग्रामवासी बेहद परेशान हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों से नगरवासियों की अपील है कि विद्युत अमले को सतर्कता बरतने हुए शीघ्र की विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ करवाने का प्रयास किया जावे। लॉक डॉउन के चलते लोगों को घर पर ही रहना पड़ रहा है ऐसे में विद्युत आपूर्ति न होने से लोग तंग है।