राजस्थान से लौटे छात्रों को घर तक पहुंचाने में शिक्षा विभाग की टीम ने किया प्रशंसनीय कार्य

Listen to this article

कोटा से लौटे जिले के छात्रों की व्यवस्था करने शिक्षक संघ अध्यक्ष भरत पटेल ने निभाई अहम भूमिका

डिंडोरी पहुंचकर बच्चों ने टीम को दिया धन्यवाद

 

जनपथ टुडे, डिंडोरी, अप्रैल 26, 2020, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार प्रदेश के छात्र जो कोटा में अध्यनरत है और वहां कोरोना की बढ़ती दहशत से परेशान होते बच्चों को जब अन्य प्रदेशों द्वारा ले जाया जाने लगा तब प्रदेश के बच्चों को भी लाए जाने की

व्यवस्था की गई और इस काम में जिले के बच्चे लाए जाने हेतु प्रशासन द्वारा एक टीम बनाई गई जिसे ग्वालियर से बच्चों को लाने की जवाबदारी सौंपी गई थी जिला कलेक्टर द्वारा बनाई टीम में आर के मिश्रा डीपीसी, राजाराम कोल, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख आशीष पांडे, एसीपी राष्ट्रीय शिक्षा मिशन एवं एएसआई अनुराग जामदार को बच्चों को ग्वालियर से लाने की जवाबदारी सौंपी गई। टीम 20 अप्रैल को रात्रि 10:00 बजे ग्वालियर के लिए रवाना हुई 21 अप्रैल को ग्वालियर से कोटा रात्रि 12:00 बजे पहुंची और 22 अप्रैल को राजगढ़ छात्रों को लेकर पहुंचे, रात्रि 1:30 बजे डिंडोरी के लिए टीम राजगढ़ से रवाना हुईं।

जिले के राजस्थान में फंसे हुए 11 छात्र एवं टीम के सभी सदस्य राजगढ़ से डिंडोरी के लिए रवाना हुए हैं इन सभी के सामने रास्ते में लॉक डॉउन के चलते खाने-पीने का संकट था और लगातार यात्रा स्वास्थ्य परीक्षण एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं के चलते अत्यधिक देरी हो रही थी जिसके चलते छात्र अत्यधिक परेशान थे और टीम को जबलपुर पहुंचने तक काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। आशीष पांडे द्वारा इन बच्चों की व्यवस्था हेतु आजाद शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष भारत पटेल से संपर्क किया गया और उन्होंने छात्रों के लिए जबलपुर में स्वलपाहर और भोजन आदि की पूरी व्यवस्थाए की जो कि इस विषम परिस्थिति में अत्यधिक सराहनीय थी।

डिंडोरी पहुंचे बच्चे जब अपने अभिभावकों के साथ अपने घर को जाने लगे तब इस कार्य में लगी टीम के सभी सदस्यों के साथ ही साथ जबलपुर में भरत पटेल जी द्वारा बच्चों के लिए की गई मानवीय सहायता की सराहना करते हुए उन्होंने पूरे दल को धन्यवाद दिया जो इस हाल में अपनी फिक्र छोड़ बच्चो को अभिभावक की तरह ले कर आए इस दल के साथ बच्चों ने बताया कि वे पूरी तरह से निश्चिंत यात्रा कर अपने जिले पहुंचे है।

प्रदेश शासन के निर्देश पर राजस्थान के कोटा से जिले23/04/2020 को डिण्डोरी जिले के छात्र छात्राएं जबलपुर से होते हुए डिण्डोरी के लिए प्रस्थान किया। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ तथा मयूर मेमोरियल ट्रस्ट (ngo) को जानकारी मिलने पर प्रांताध्यक्ष भरत पटेल जी को अशीष पांडेय ए सी पी, ने दी व भरत भाई के निर्देश पर जबलपुर नगर निगम राजस्व अधिकारी व समाजसेवी दीप नारायण जी को अवगत कराया कि बच्चे भूखे हैं उनके खाने की व्यवस्था करनी है।श्री मिश्रा जी ने तुरंत रांझी निगम कार्यालय पर बच्चों के खाने की व्यवस्था कराई खमरिया पर भरत पटेल जी व साथीगण प्रभात कुशवाहा ,लक्ष्मी विनोदिया ने कोटा से आ रहे ए पी सी अशीष पांडेय जी, जिला शिक्षा अधिकारी डिण्डोरी आर के मिश्रा जी भू अभिलेख अधिकारी कोल जी व सब इंस्पेक्टर से मुलाकात की और बच्चों के लिए बिस्कुट इत्यादि की व्यवस्था कर अन्य मदद के लिए पूछा।
सभी अधिकारियों ने जानकारी दी बच्चे बहुत भूखे थे कोटा से लौटते समय बीच में कहीं कुछ खाने पीने की व्यवस्था नहीं हो पाई थी संस्था द्वारा बच्चों के खाने की व्यवस्था भरत पटेल की टीम द्वारा की गई।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000