संकट के दौर में कारोबारियो द्वारा कालाबाजारी की है चर्चाएं
जनपथ टुडे, डिंडोरी, अप्रैल 29,2020, कोरोना संक्रमण के चलते लोग लॉक डॉउन के दौर में परिस्थितियों में परेशान है।
एक ओर जहां सारा देश कारोना महामारी से निपटने के लिए सामूहिक प्रयासों में लगा हुआ है और हजारों कारोना वारियर्स आपनी जान जोखिम में डालकर दिन रात एक कर रहे हैं और देश और समाज के लिए जान न्योछावर कर रहे हैं और सरकार के साथ समाज के सभी पक्ष जनहित में सभी आवश्यक निर्देशों का सख्ती से पालन कर लाकडाऊन को सफल बनाने में सहयोग कर रहे हैं ।
वहीं इन सबसे दूर कुछ कारोबारियों का एक ऐसा वर्ग भी है जो पूरी तरह से सभी मानवीय संवेदनाओं को धता बताते हुए इस विपदा में भी पैसा कमाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहता और आपूर्ति का कृत्रिम बहाना बना कर पाशविक हरकतों से जनता को लूट रहे हैं। जीवन की आवश्यकताओं की वस्तुओं को मनमाने दाम पर बेच रहे हैं, जिससे पहले ही से परेशान जनता और प्रताड़ित हो रहीं हैं और जिम्मेदार लोग इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे जनता की तकलीफों में और इजाफा हुआ है। दैनिक उपयोग की सामग्री के भाव दुकानदारों द्वारा मनमाने लगाए जा रहे है, और ग्राहकों के पूछताछ करने पर कहा जाता है कि थोक के दुकानदार ही माल कीमत बढ़ा कर दे रहे है। इस तरह कीमतों की मनमानी पर नियंत्रण करने की दिशा में प्रशासन को गंभीरता पूर्वक कार्यवाही करते हुए कोई ठोस कार्यवाही की जावे ताकि आमजन को कुछ राहत मिल सके। प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड स्तर पर और ग्रामीण अंचलों पर तो हर वस्तु को महंगा बेचा जा रहा है।
प्रशासन को गोपनीय जानकारी इकट्ठा कर ऐसे कथित मुनाफाखोर व्यापारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि जनता की परेशानी कुछ कम हो सकें और इस तरह के कालाबाजारी पर रोक लग सके।