जिले में मनरेगा अन्तर्गत मिल रहा 57 हजार लोगों को काम
जिले की सभी पंचायतों में कार्य प्रारंभ किए गए, कोरोना से संबंधित निर्देशों का पालन किया जा रहा है
जनपद टुडे, डिंडोरी, अप्रैल 29 2020, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डिंडोरी एम एल वर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार ग्रामीण अंचलों में लोगों को कार्य देने हेतु रोजगार गारंटी अंतर्गत कार्यों को प्रारंभ किया जाना था जिले की जनपद पंचायत और ग्राम पंचायतों में अधिक से अधिक कार्य करने की रूपरेखा हमारे द्वारा बहुत पहले से तैयार कर ली गई थी और जिला पंचायत द्वारा इस दिशा में कार्य करते हुए 20 अप्रैल से ही जिले में मनरेगा के कार्यो को शुरू करवा दिया गया था। 20 अप्रैल को जहां जिले में 10 से 20 हजार लोगों को रोजगार दिया जा रहा था 29 अप्रैल आते-आते 57 हजार लोगों को आज जिले की ग्राम पंचायतों में काम मुहैया करवाया जा रहा है।
आगे जानकारी देते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि मनरेगा अंतर्गत मेढ़ बंधान, ग्रेवल रोड, निजी मेड बंधान, कपिलधारा कूप पेयजल कूप आदि के कार्य किए जा रहे हैं जिनका भविष्य में इन्हीं ग्राम पंचायत के निवासियों को लाभ भी मिलता रहेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा प्रदान की गई जानकारी के अनुसार किसी भी कार्य पर लोगों को कोरोना संक्रमण से संबंधित निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है जिसके लिए मुख्यतः ग्राम पंचायत के सचिव रोजगार सहायक को जवाबदारी सौंपी गई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा बताया गया कि कार्यस्थल पर सेनेटाइजर, हाथ धुलने के लिए व्यक्ति नियुक्त किए गए हैं जो श्रमिकों को हर 2 घंटे में उनके हाथ धुलवाते हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है कार्यस्थल पर स्वच्छता के अलावा धूम्रपान आदि पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।
जिले की हर पंचायत में रोजगार गारंटी के कार्य प्रारंभ होने के बाद अब लोगों में काम को लेकर कोई समस्या नहीं है और गांव में लोग निश्चिंत होकर अपने काम पर जा रहे हैं और परिवार के भरन पोषण को लेकर निश्चिंत है।