नरसिंहपुर से आए मजदूरों को रास्ते में छोड़ कर चला गया वाहन
जिला कलेक्टर ने मजदूरों को घर पहुंचाने की व्यवस्था की
जनपथ टुडे, डिंडोरी, अप्रैल 30,2020, प्राप्त जानकारी के अनुसार नरसिंहपुर जिले से आए मजदूरों को नरसिंहपुर कलेक्टर द्वारा वाहन द्वारा भेजने की व्यवस्था की गई थी किन्तु बस चालक इन मजदूरों को बाई पास पर उतारकर चला गया जबकि इन मजदूरों को गोपालपुर तक जाना था, इन मजदूरों में महिलाएं और बच्चे भी थे, एक महिला के साथ 8 दिन का बच्चा उसकी गोद में था।
इस मामले की जानकारी मीडिया द्वारा सार्वजनिक किए जाने के बाद डिडोरी कलेक्टर को जैसे ही जानकारी मिली उनके द्वारा मजदूरों को गोपालपुर तक भेजने की व्यवस्था की गई।
बाहर के जिलों से आने वाले मजदूरों के डिंडोरी पहुंचने के बाद उनका स्वास्थ्य परीक्षण आदि जिला मुख्यालय में होने के बाद स्थानीय प्रशासन को उन्हें गांवों तक पहुंचाने की व्यवस्था करनी चाहिए क्योंकि जिले में वाहन संचालित नहीं हो रहे है। दूसरे प्रदेशों और जिलों से मजदूरों को लेकर आने वाले वाहनों के लिए भी संभव नहीं है कि वे डिंडोरी जिले के ग्रामीण अंचलों तक पहुंच सके।