तमिलनाडु में फंसे हैं मेहंदवानी ब्लॉक के 9 मजदूर
जनपद टुडे, डिंडोरी, अप्रैल 30 2020, प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के तमाम मजदूर दूर प्रदेशों में जाकर फंस गए हैं, और लॉक डाउन लग जाने के बाद किसी भी तरह अपने घर आना चाहते हैं। किंतु सारी व्यवस्थाएं और साधन बंद होने के कारण वे जहां हैं परेशान हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम हर्रा टोला विकासखंड मेहंदवानी, तहसील शाहपुरा, जिला डिंडोरी के नौ लोग गोविंद कुमार यादव गेंदा, माखन लाल, नरेंद्र कुमार, कमल चंद, श्रीलाल,करम सिंह कमलेश कुमार और सोनू सिंह तमिलनाडु में काफी काउंटी रिसोर्ट, सिरूमलाई, तहसील डिंडिगुला, तमिलनाडु में फंसे हुए हैं इन मजदूरों के द्वारा हमें अपनी फोटो भेजी गई है, अपने बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वह यहां बहुत परेशान हैं काम धाम बंद है और अपने घर वापस आना चाहते हैं। अतः जिला प्रशासन से अनुरोध है कि यहां से उन्हें निकालने का प्रयास किया जाए।