जबलपुर का सबसे छोटा कोरोना पॉजिटिव आकर्षण सोनी कोरोना से जंग जीत कर अपने घर पहुंचा
14 अप्रैल को दादा के बाद नाती की रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई थी
मोहल्ले के लोगों ने थाली और ताली बजा कर किया स्वागत
आकर्षण को मेडिकल ले जाते समय की तस्वीर
जनपथ टुडे, मई 01,2020,जबलपुर, विगत 14 अप्रैल को सुरेंद्र सोनी का नाती 9 बर्षीय आकर्षण सोनी भी टेस्ट में पाजिटिव पाया गया है । सुरेंद्र सोनी के नजदीकी लोगों के भेजे गये 18 सेम्पल में से शेष 17 की रिपोर्ट निगेटिव आई थी किन्तु उनके नाती आकर्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी
स्थानीय लोग बताते हैं कि संक्रमित पाया गया 9 वर्षीय बच्चा 70 वर्षीय सुरेंद्र सोनी के भाई का नाती है।
कोरोना की चपेट में आए सुरेन्द्र सोनी का नाती आकर्षण सोनी उम्र 9 वर्ष भी इस महामारी की चपेट में आ गया था,जिसे मेडिकल अस्पताल में भरती कराया गया था। मेडिकल में कोरोना से जंग जीतकर आकर्षण कल अपने घर लौटा है।
रिपोर्ट लेकर मेडिकल से डिस्चार्ज हुआ आकर्षण
आकर्षण के सराफा स्थित अपने घर लौटने पर क्षेत्रीय लोगों ने थालियां व घंटिया बजाकर उसका स्वागत किया। आकर्षण ने भी सभी का हाथ जोड़कर नमस्कार किया। हंसते हुए मस्ती से अपने घर की ओर लौट रहे आकर्षण ने भी सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। सराफा मंदिर के सामने रुककर हनुमानजी के दर्शन किए। उनका आर्शीवाद लिया और फिर अपने घर की ओर चल दिया।