सड़कों पर बढ़ी भीड़, लॉक डाउन 0-3 में घर में नहीं रुक रहे लोगों के कदम

Listen to this article

अबंतीबाई चौक पर पुलिस ने की कार्यवाही

जनपद टुडे, डिंडोरी, मई 5 2020, लगातार लंबे समय से लागू लॉक डॉउन के बाद आज लॉक डॉउन – 03 की शुरुआती स्थिति में सड़कों का नजारा देख कर ऐसा लगा कि अब शायद लोग घरों में नहीं रहना चाहते।

प्रशासन द्वारा लॉक डाउन में कुछ अधिक छूट दिए जाने के बाद अब लोग सड़कों पर और तेजी से निकलते दिखाई दे रहे हैं आज 10:00 से 11:00 के बीच भारत माता चौक से लेकर अवंतीबाई चौक तक सड़कों पर भारी मात्रा में वाहनों की आवाजाही दिखाई दी और स्थिति को देखकर प्रशासन भी शक्ति पर मजबूर हो गया और जगह-जगह सड़कों पर बैरिकेट्स फिर से लगाकर लोगो के खिलाफ कार्यवाही और पूछताछ की कार्यवाही शुरू की गई।

इसी क्रम में आज अवंती बाई चौक पर एडिशनल एस पी शिव कुमार सिंह ने उपस्थित होकर वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने और पुलिस को सख्ती से अनावश्यक यातायात को नियंत्रित करने की कार्यवाही की बागडोर खुद सम्हाली गई, और कई वाहन चालकों के वाहनो की जप्ती की गई, दो से अधिक लोगों के वाहन पर चलने के खिलाफ कार्रवाई की गई भीड़ को नियंत्रित करने के प्रयास किए गए जिसके चलते अवंती बाई चौक पर जाम की स्थिति नजर आई। इस बीच पुलिस ने मास्क न लगाने वाले, हेलमेट न लगाने वालो के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

 

सिविल कोर्ट लिखी कार पर पुलिस ने की कार्रवाई

प्राप्त जानकारी के अनुसार अवंती बाई चौक पर आज सुबह यातायात प्रभारी राहुल सिंह ने एक एंबेसडर कार को रोका जिसमें सामने सिविल कोर्ट लिखा हुआ था वाहन चालक से जानकारी लेने पर उसके द्वारा खुद को न्यायालय विभाग में ड्राइवर होने की जानकारी दी गई, वाहन के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई।

 

नर्मदा पुल पार भी लगा जाम

लॉक डाउन में छूट की अवधि में नर्मदा पुल पार भी वाहनों की भारी आवाजाही के चलते पुलिस द्वारा वेरीकेट लगाकर चेकिंग तेज की गई जिसके चलते पुल तक वाहनों की लाइन लगी और जाम की स्थिति बनती नजर आईं किंतु तेज होती आवाजाही को नियंत्रित करने हेतु पुलिस द्वारा शक्ति की जा रही है।

 

नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा कोरोना कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत अध्यक्ष पंकज तेकाम सहित नगर पंचायत के अमले ने सफाई कर्मचारी, पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य कर्मियों का जो कि कोरोना संक्रमण काल में लगातार संघर्ष कर रहे हैं जगह-जगह स्वागत किया गया।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000