जोधपुर से साइकिल से पहुंचे डिंडोरी के युवक
1900 किमी की दूरी सायकिल से की तय
15 अप्रैल को जोधपुर से चले युवक 20 दिन में पहुंचे डिंडोरी
जनपथ टुडे,डिंडोरी, मई 5 2020, आज डिंडोरी जिले के चार युवक साइकिल से राजस्थान के जोधपुर शहर से डिंडोरी पहुंचे ।प्राप्त जानकारी के अनुसार पवन बिलागर निवासी ग्राम बिछिया, कमलेश बिलागर, निवासी मणियारास, राजेश ठाकुर ग्राम मड़ियारास, राम भजन पिंडरुखी ये चारों युवक आज डिंडोरी पहुंचे।
इन से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि वे जनवरी माह से जोधपुर की एक सीमेंट फैक्ट्री में कार्य कर रहे थे और लॉक डाउन के बाद यातायात के सभी साधन बंद होने के उपरांत जोधपुर में भी सभी कारोबार बंद होने से वे लगातार अपने घरों में कैद थे तथा स्थिति बिगड़ती जा रही थी वहीं अपने घर वापस आने का कोई रास्ता नजर नहीं आया तब परेशान इन युवकों ने अपने घर लौटने के विभिन्न उपायों पर विचार करने के बाद निर्णय लिया कि वे साइकिल से घर पहुंच सकते है किंतु उनके पास साइकिल भी उपलब्ध नहीं थी तब उन्होंने पांच हजार रूपए में नई साइकिलें किसी तरह खरीदने की व्यवस्था की और जब चारों को साइकिले उपलब्ध हो गई तब वे इन साइकिलों से ही अपने घर की ओर निकल पड़े इन्होंने बताया कि लगभग 1900 किमी की दूरी उन्होंने बहुत कठिनाई के साथ 20 दिनों में तय की ये लोग 15 अप्रैल को जोधपुर से निकले थे, रास्ते में उन्हें भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा उन्होंने बताया कहीं-कहीं छोटे-मोटे ढाबे खुले तो नहीं थे पर भोजन की व्यवस्था हो गई वहां उन्होंने खाना खाया इसके अलावा बिस्किट और नमकीन लेकर चले थे जो रास्ते में खाकर पानी पी पीकर अपने घर तक पहुंच पाए है।