डिंडोरी में आज से खुल गई शराब की दुकाने, प्रदेश में छूट वाले क्षेत्रों की सभी दुकानें खुली
पुलिस द्वारा दी गई आवश्यक हिदायते
शराब की दुकान पर पहुंचे खरीदार
जनपथ टुडे, डिंडोरी, मई 6, 2020, प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम 4:00 बजे से जिले की सभी शराब दुकानें खुल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार समनापुर में अग्रेजी शराब की दुकान आज शाम चार बजे से खुल गई है। इस दौरान पुलिस ने दुकान पर कोरोना से संबंधित निर्देशों का कड़ाई से पालन किए जाने हेतु दुकान के स्टाप और ग्राहकों को समझाइश भी दी इसके अलावा जिले के अन्य क्षेत्रों में संचालित देशी और अंग्रेजी शराब की दुकानें खुलने की जानकारी प्राप्त हुई है अब तक करंजिया की शराब दुकान को खोले जाने की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है, जो कि कंटेनमेंट एरिया है और संभवतः उक्त दुकान अभी नहीं खुलेगी।
दो दिन से सरकार और शराब कारोबारियों के बीच चली आ रही तनातनी के बाद अंतत: बुधवार दोपहर से प्रदेश में शराब की दुकानें खुल गई। सरकार से मिले आश्वासन के बाद कारोबारी दुकानें खोलने राजी हुए हैं। मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया है। सरकार को दो सप्ताह में जबाव देना है। आज शराब कारोबारियों और आला अधिकारियों की बैठक के बाद दुकाने खोलने का निर्णय हुआ। सरकार ने ठेकेदारों की मांग पर तीन-चार दिन में विचार करने का आश्वासन दिया है। फिलहाल लॉकडाउन के कारण सरकार ने सिर्फ ग्रीन जोन की दुकानें और ऑरेंज जोन में कंटेनमेंट एरिया के बाहर की दुकानें खोलने की छूट दी है।
ठेकेदारों की सरकार से ये है मांग
प्रदेश के ग्रीन जोन वाले 24 जिलों में शराब की दुकान खोलने को लेकर शराब ठेकेदार तैयार हो गए हैं। बीते दो दिन से सरकार और शराब ठेकेदारों के बीच बनी तकरार बुधवार को बैठक के बाद खत्म हो गई है। आबकारी विभाग के अफसरों के रुख के बाद शराब ठेकेदारों ने तत्काल शराब दुकान खोलने का फैसला लिया है। शराब ठेकेदारों ने सरकार से इस बात की मांग की थी कि जितना माल बेचा जाए उतनी ही ड्यूटी लगाई जाए। साथ ही बीते दो महीने में जो नुकसान हुआ है उसके कोटे से उन्हें बंधन मुक्त किया जाए। सरकार का आश्वासन मिलते ही ठेकेदारों ने अनुमति वाले सभी इलाकों में तत्काल शराब की दुकानें खोलने का ऐलान कर दिया।
ठेकेदारों के सुझाव
ठेकेदारों ने आबकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव और आयुक्त से चर्चा में कहा कि शराब दुकानों से जितनी शराब बिके, सरकार ठेकेदार से उतना ही पैसा ले।
यह भी सुझाव दिया गया कि वर्ष 2020-21 में 25 प्रतिशत अधिक बोली लगाई गई है. इसे चालू साल में वापस लिया जाए और वर्ष 2019-20 की लाइसेंस फीस पर शराब बिक्री की अनुमति दी जाए।
इसके बाद 2021-22 में शराब का ठेका दो साल के लिए दे दिया जाए और उसमें 25 प्रतिशत या जो भी सरकार बढ़ोतरी करना चाहे वो कर सकती है।
ठेकेदारों की ओर से यह भी कहा गया कि जो ठेकेदार दुकान चलाने की स्थिति में नहीं हैं, उन्हें ठेका छोड़ने की अनुमति दी जाए।
शराब दुकान खोलने पर शराब की खेप ले जाने और कर्मचारियों के आने-जाने के लिए पास बनाने की अनुमति आबकारी विभाग को दी जाए।