45 दिन बाद खुली दुकानें, दुकानदारों ने जमकर किया कचरा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, मई 7, 2020, आज लगभग 45 दिनों के बाद जिला मुख्यालय की सभी दुकानों को खोलने की अनुमति प्रशासन द्वारा दी गई सैलून, ब्यूटी पार्लर, होटल और रेस्टोरेंट्स को छोड़कर शहर में लगभग सभी तरह की दुकानें सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक खुली।
बहुत दिनों के बाद दुकानें खुलने को लेकर दुकानदारों में भारी उत्साह था किन्तु 11 बजे के बाद बाजार खाली ही नज़र आए, आम दिनों में पहले जिन दुकानों पर भारी भीड़ हुआ करती थी आज उन पर भी दोपहर में इक्का दुक्का ग्राहक ही दिखाई दे रहे थे, शाम 4 बजते- बजते प्राय दुकानों पर दुकानदार के अलावा उनके नौकर ही दिखाई दिए और बाज़ार में सन्नाटा दिखाई देने लगा।
जाहिर तौर पर दोपहर होते होते दुकानदारों को निराशा ही हाथ लगी, गौरतलब है कि डिंडोरी के बाजार में मुख्यत जो कारोबार होता है वह जिले भर से आने वाले लोगो से होता है और फिलहाल सार्वजानिक परिवहन व्यवस्था पर बंदिश लगी हुई है, साथ ही आज शासकीय कार्यालयों का अवकाश होने के कारण शहर के बाहर से लोगो का आना नहीं हुआ जिसके चलते बाजार सुना रहा कारोबार न के बराबर रहा।
खाली पड़े बाज़ार और सूनी दुकानों में निराश दुकानदारों ने जो काम किया उसका पता तो दुकानें बंद होने के बाद शाम 4 बजे के बाद सड़कों और अलग – अलग मार्केटो व दुकानों के सामने दिखाई दिया। मन भर कर दुकानों का कचरा बाहर फैलाया दुकानदारों ने जो मुख्य मार्ग तक बिखरा दिखाई दिया और आने जाने वाले वाहनों से टकराकर पूरी सड़क पर बिखरा दिखाई दिया।