किकरझरघाट, सड़क पर गिरा आइल, वाहन हो रहे दुर्घटनाग्रस्त
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 7 मई 2020, डिंडोरी से समनापुर मार्ग पर किकरझर घाट में किसी वाहन से आइल गिरने और बीच सड़क पर पड़े होने से, आने जाने वाले वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है।
डिंडोरी से समनापुर जाने वाले मार्ग पर किकरझरघाट पर आइल पड़े होने से अचानक उस पर वाहन के पहिए के आने से वाहन चालक नियंत्रण खो देते है जिसके चलते कल इस स्थल पर कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए, लॉक डॉउन एवम् सार्वजानिक वाहनों के प्रतिबंधित के कारण इन दिनों यातायात कम होने से कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई, डिंडोरी से समनापुर जा रहे पत्रकारों का वाहन भी दुघर्टना का शिकार हो गया और उनके द्वारा थाना प्रभारी को जानकारी दिए जाने के बाद समनापुर थाने से पुलिस बल तत्काल किकरझर घाट पर मुस्तैद किया गया ताकि वाहन चालकों को सतर्क किया जा सके।