समनापुर/ लॉक डॉउन के दौरान कई दर्जन वाहनों के विरुद्ध हुई कार्यवाही
न्यायालय का कामकाज प्रारंभ होने पर पेश किए जाएंगे चालान
जनपद टुडे, डिंडोरी, मई 8 2020, समनापुर विकासखंड मुख्यालय के आसपास के ग्रामीण अंचलों के लोगो की आवाजाही को कोबिड 19, अंतर्गत लागू लॉक डाउन में नियंत्रित करना कठिन था। ग्रामीण अंचलों से आने वाले वाहनों को रोकने थाना प्रभारी उमाशंकर यादव ने धारा 188 के अंतर्गत कार्यवाही की साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट के उल्लंघन किए जाने पर कई दर्जन दोपहिया वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही कर वाहनों की जप्ती बनाई गई
न्यायालय के माध्यम से दी जाएगी वाहनों की सुपुर्दगी
थाना प्रभारी उमाशंकर यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉक डाउन के तहत अनावश्यक यातायात को कड़ाई से नियंत्रित करने एवं मोटर व्हीकल एक्ट के उल्लंघन पर, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन पर वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर वाहनों की जप्ती बनाई गई है।
थाना प्रभारी उमाशंकर यादव नई जानकारी में बताया कि लॉक डॉउन के चलते न्यायालय में सामान्य कामकाज अवरुद्ध है, जैसे ही न्यायालय का कामकाज प्रारंभ होगा तब जप्त किए गए सभी वाहनों के चालान पेश कर वाहन मालिकों को न्यायालय के माध्यम से वाहनों की सुपुर्दगी दी जाएगी।