शाहपुरा/ बाजार चौक को किया गया सील, शहपुरा बाजार बंद, सड़कों पर सन्नाटा
जनपद टुडे, मई, 10, 2020, शाहपुरा में एक व्यक्ति की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट कल पॉजिटिव आने के बाद आज शहपुरा का बाजार व दुकानें पूरी तरह से बंद करा दी गई। शाहपुरा को कंटेंटमेंट एरिया घोषित कर संक्रमित पाए गए व्यक्ति के रिश्तेदार अब्दुल सैयद के निवास के आसपास का इलाका जो कि बाजार चौक कहलाता है, पूरी तरह से सील कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस संक्रमित व्यक्ति सैफुल्लाह खान के बारे में बताया जाता है कि यह सड़क मार्ग से नासिक से जबलपुर आया था और जबलपुर से किसी रिश्तेदार की वाइक लेकर शाहपुरा आया बताया जाता है, सैफुल्ला मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है यह शाहपुरा में अपने रिश्तेदार के घर जाना चाह रहा था किन्तु उसे शाहपुरा में कोरेंटाइन कर दिया गया बताया जाता है। इस व्यक्ति को 7 मई को को कोरंटा इन किया गया था और सेंपलिंग की गई थी की गई थी बताया जाता कि गोलू खान इस व्यक्ति से मिला और उसकी बाइक लेकर घर आया था ऐसी जानकारी सूत्रों में प्राप्त हो रही है इसके चलते गोलू खान के परिवार के 12 सदस्यों और परिवार के संपर्क में आने वाले गुप्ता परिवार के 11 सदस्यों को कोरेंटाइन किए जाने की जानकारी प्राप्त हो रही है। साथ ही कोरोना संक्रमित पाए गए मरीज को डिंडोरी शिफ्ट किया गया है और उसे एकलव्य विद्यालय स्थित सेंटर में उपचार हेतु रखा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमाक – 8 बाजार चौक का सील किया गया क्षेत्र
शाहपुरा के बाजार में पसरा सन्नाटा
गौरतलब है कि विगत दिनों से छूट के चलते बाजार सुबह 8 से 4 बजे तक खुल रहा था किन्तु कल सैफुल्ला की रिपोर्ट आने के बाद आज बाजार की सभी दुकानें बंद कर दी गई है।