आंधी तूफान का जिला मुख्यालय पर बरपा कहर
कई पेड़ गिरे, दुकानों के शैड और टीनों के उड़ने से हुआ नुकसान
विद्युत तारो के टूटने से पूरे नगर की विद्युत व्यवस्था चरमराई
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 16 मई 2020, कल देर शाम जिला मुख्यालय में तेज हवाओं और आंधी ने तूफ़ान खड़ा कर दिया, नगर में कई दर्जन पेड़ तेज आंधी के चलते गिर गए जिससे मकानों और दुकानों को नुक्सान पहुंचा।
दुकानों के टीन शैड और बोर्ड उड़ कर सड़कों पर गिरे नजर आए लॉक डॉ उन के चलते बाज़ार बंद था जिससे जानमाल का नुक़सान नहीं हुआ। तेज हवाओं से पेड़ों के शाखाओं को जगह जगह गिरा देखा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाजार के अलावा कोतवाली डिंडौरी के अंदर झाड़ के गिरने से वाहन रखने का शेड हुआ छति ग्रस्त कुछ जप्ती किये वाहनो को भी नुकसान हुआ है।
सिविल लाइन में पुराने कलेक्टरेट के पास कलेक्टर बंगले के बगल मैं एक नीलगिरी का ओर एक वृक्ष नीम का गिरा जिससे कलेक्टर बंगले का कुछ हिस्सा भी छतिग्रस्त हो गया ।
कलेक्टरेट के दूसरे गेट के सामने भी विशाल नीलगिरी का झाड़ गिर गया। साथ ही वरिष्ट वैज्ञानिक दुबे जी के निवास के पास बना ग्रीन हाउस पूरी तरह उड़ गया।
सिद्ध बाबा क्षेत्र में भी आंधी का खासा असर रहा कुछ सड़क किनारे की चाय पान की दुकानें हवाओं से छतिग्रस्ट हुई वहीं पुरानी डिंडोरी से भी इसी तरह के नुकसान कि खबरे मिल रही है। पी डब्लू डी कॉलोनी, खनूजा कॉलोनी, सब्जी मण्डी, डी डी मार्केट सहित पूरे शहर में आंधी कहर बरपाती रही और शहर में काफी नुकसान हुआ। साथ ही विद्युत लाइनों के कई जगह पर टूटने से देर तक सुधार कार्य चलता रहा और कई घंटे शहर की बत्ती गुल रही।