देशभर में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया जाना लगभग तय, पंजाब, महाराष्ट्र व तमिलनाडु ने पहले से है लागू
जनपथ टुडे,डिंडोरी, मई 17,2020, कोरोना संकट के मद्देनजर देश भर में लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई तक लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि, इसका आधिकारिक ऐलान किया जाना बाकी है। थोड़ी देर में लॉकडाउन 4.0 को लेकर गाइडलाइन जारी की जाएंगी। सूत्रों के मुताबिक, देश के 30 जिलों में कड़ाई से इसका पालन कराया जाएगा। कंटेनमेंट जोन में छूट नहीं दी जाएगी। वैसे, देश भर में लॉकडाउन चार के लागू होने से पहले ही रविवार को पंजाब, महाराष्ट्र और तमिलनाडु ने 31 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है। इससे पहले, तेलंगाना में 29 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया था।
बता दें कि देश में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ महाराष्ट्र के हालात भी बेहद खराब हैं। राज्य में कोरोना के मामले रविवार तक 30 हजार का आंकड़ा पार कर चुके हैं। यहां 1135 लोगों की मौत भी हुई है। इसी बीच महाराष्ट्र सरकार ने कोरोनावायरस के असर को रोकने के लिए लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया है।