बजाग में कोरोना पॉजिटिव किसी और के घर पर मिला
तहसीलदार और जिला चिकित्सा अधिकारी को करनी पड़ी मशक्कत
जनपथ टुडे, मई 18,2020, डिंडोरी – बजाग, (धर्मेन्द्र मानिकपुरी की रिपोर्ट) आज जिले में बाहर से वापस आ रहे मजदूर जिन्हें जांच के दौरान संदिग्ध पाया गया था और उनका कोरोना टेस्ट हेतु सेंपल जबलपुर भेजा गया था, उनमें से दो लोगो की रिपोर्ट कोरोना पाजेटिव आने के बाद उन्हें बजाग और समनापुर से डिंडोरी लाने जिले अधिकारी पहुंचे।
बताया जाता है कि बजाग स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए 50 वर्षीय सेहर सिंह पिता छोटे लाल को लेने पहुंचे जिला चिकित्सा अधिकारी आर के मेहता व तहसीलदार चंदशेखर मिश्रा के द्वारा इस व्यक्ति का पता लगाए जाने पर यह बजाग के ही पडरिया में अपने सामान के साथ मिला वहां से इसे डिंडोरी लाए जाने की कार्यवाही की गई।
सेहर सिंह को क्वारंटाइन सेंटर से डिस्चार्ज करे जाने की जानकारी है लेकिन जब रिपोर्ट आई तो स्वास्थ्य विभाग ने इसकी सुध ली और इसे एक घर से पकड़ कर लाया गया।