सी ई ओ जिला पंचायत ने किया चल रहे मनरेगा योजना के निर्माण कार्यों का निरीक्षण
87 हजार लोगों को मनरेगा के कार्यों में मिल रहा है रोजगार
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 20 मई 2020, कल एम. एल. वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत डिंडोरी द्वारा जनपद पंचायत डिंडोरी की ग्राम पंचायत विदयपुर में खाम्ही तालाब निर्माण, मुड़िया खुर्द ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत बरनई के ग्राम चुरिया में गली प्लग, ग्राम पंचायत रकरिया में तालाब निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत शाहपुर में तालाब निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। श्रमिकों को कोबिड – 19 प्रोटोकाल के तहत कार्य करने की समझाइश दी गई।
उन्होंने बताया कि जिले में आज 87353 मजदूरों को कार्य मिल रहा है लाक डाउन के चलते मनरेगा योजना में श्रमिकों को उनके ही गांव में कार्य उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 23016 कार्य प्रगति पर हैं। जिसमें जल संवर्धन, संरक्षण एवं कृषि आधारित कार्यों के साथ हितग्राहीमूलक कार्यों को शुरू किया गया है। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी मनरेगा ऋषिराज चराड, सहायक यंत्री मितेश सिंगौर सहित अधिकारी मौजूद रहे।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि जिले में जनपद पंचायत अमरपुर में 432 कार्यों में 8575 मजदूरों को, जनपद पंचायत ब जाग में 609 कार्यों में 13579 मजदूरों को, जनपद पंचायत डिंडोरी में 587 कार्य में 19700 मजदूरों को, जनपद पंचायत कंरजिया में 493 कार्य में 9315 को, जनपद पंचायत मेहंदवानी में 947 कार्य में 12674 मजदूरों को, जनपद समनापुर में 430 कार्यों में 10475 मजदूरों को एवं जनपद पंचायत शाहपुरा में 529 कार्य में 13073 मजदूरों को कार्य उपलब्ध कराया जा रहा है।
कार्यरत श्रमिकों को 1 अप्रैल 2020 से प्रचलित मजदूरी दर ₹190 प्रति के मान से प्रति दिवस मजदूरी भुगतान किया जावेगा जिससे कि लोग डाउन जैसी विकट परिस्थिति में मजदूरों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु श्रमिकों की सामाजिक दूरी का ध्यान रखा जा रहा है तथा कार्यस्थल पर श्रमिको के हाथ धोने हेतु पानी साबुन की व्यवस्था की गई है साथ ही आजीविका मिशन के समूहों के माध्यम से तैयार किए गए मास्क भी मजदूरों को उपलब्ध कराए गए हैं। जल संरक्षण के प्रारंभ इन कार्यों के पूर्ण होने के पश्चात सकारात्मक परिणाम स्वरूप जन संरक्षण एवं पर्यावरण में भी सुधार देखने को अवश्य मिलेगा।