जिले में एक और कोरोंना पॉजिटिव मिला
समनापुर विकासखंड में दूसरा पॉजिटिव केस पाया गया
जनपथ टुडे,डिंडोरी, मई 21 2020, प्राप्त जानकारी के अनुसार समनापुर विकासखंड में एक व्यक्ति और कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। जिला चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई से आए इस व्यक्ति को समनापुर कोरनटाइन सेंटर में रखा गया था, उसका सेंपल जांच हेतु भेजा गया था उसकी रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है जो पॉजिटिव आई है।