रेत के अवैध उत्खनन पर सक्रिय हुआ खनिज विभाग

Listen to this article

खबर का असर

माफियाओं में मचा हड़कंप

जनपद टुडे, डिंडोरी, 23 मई 2020, जनपथ टुडे में प्रकाशित खबर का असर, कल खनिज विभाग द्वारा गोरखपुर क्षेत्र में अवैध रेत का उत्खनन करने वालों पर कार्यवाही करने की दिशा में सक्रियता दिखाते हुए कार्यवाही की गई। लगातार हमारे द्वारा गोरखपुर, करंजिया विकासखंड के कुछ क्षेत्रों में माफियाओं द्वारा अवैध रूप से रेत का उत्खनन किए जाने तथा उसका परिवहन करने की खबरें प्रसारित की जा रही थी, जिस पर खनिज विभाग सक्रिय हुआ है और कल कार्यवाही करते हुए गोरखपुर क्षेत्र के में एक अवैध उत्खनन करने वाले ट्रैक्टर को पकड़ा भी गया ट्रैक्टर में अवैध रूप से नदी से निकाली गई रेत को भरा जा रहा था खनिज विभाग के साथ वन विभाग एवं राजस्व विभाग के लोग भी थे, बताया जाता है कि टीम द्वारा जब अवैध रेत भर रहे ट्रैक्टर को पकडा गया तो मजदूर और ड्राइवर सभी भाग खड़े हुए और वहां कोई उपलब्ध न होने के कारण खनिज विभाग द्वारा पंचनामा तैयार कर उस पर उपस्थित अमले के दस्तखत करवाए गए। इन परिस्थितियों पर नियंत्रण हेतु अब खनिज विभाग नई रणनीति बना रहा है ताकि अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ पुख्ता कार्यवाही की जा सके। लोग बताते है कि इस पूरे कारोबार में पुलिस और कुछ अधिकारियों का संरक्षण भी माफियाओं को प्राप्त है।

सूत्र बताते है कि कल पकड़ा गया ट्रैक्टर गोरखपुर के एक नामी रेत माफिया का था जिसके बारे में सभी को जानकारी है, सूत्रों की माने तो गोरखपुर, गाड़ासरई के कई लोग इस अवैध कारोबार के माफिया बने हुए है और क्षेत्र में उनको सब जानते है पूरे क्षेत्र में इनके द्वारा खुले आम रेत का अवैध कारोबार किया जाता है। कल खनिज विभाग की टीम के क्षेत्र में सक्रिय होने से माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं हमारी टीम भी पूरी मुस्तैदी से लगी हुई है सड़क पर निकलने वाले डंफर और ट्रैक्टर और इस कारोबार में शामिल लोगों के नामों का भी जल्द से जल्द खुलासा किया जावेगा जिससे इनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही हो सके और शासन को क्षति पहुंचा रहे माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की जा सके।

( वरिष्ठ पत्रकार अशोक पत्रकार की विशेष रिपोर्ट)

 

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000