अवैध रेत परिवहन करते चंदन साहू और पवन का वाहन जप्त किया गया
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 24 मई 2020, आज सुबह खनिज विभाग की दबिश के दौरान प्रभारी निरीक्षक उज्जवल पटले ने एक ट्रैक्टर और एक 709 वाहन को अवैध रेत का परिवहन करते हुए पकड़ा। गाड़ासरई थाने में खनिज विभाग द्वारा इन वाहनों के खिलाफ कार्यवाही कर सुरक्षा की दृष्टि से खड़ा कर दिया गया बताया गया है।
थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार 709 वाहन क्रमाक एमपी 20 – जी ए – 0219 चंदन साहू, गोरखपुर और बिना नंबर का ट्रेक्टर बरगांव के पवन नाम के व्यक्ति का बताया गया है।
गौरतलब है विगत दिनों से खनिज विभाग की टीम माफियाओं पर कार्यवाही हेतु सक्रिय है इस बीच कल भी एक वाहन पकड़ा गया था जो नदी से रेत भर रहा था और विभाग की दबिश पर मजदूर और चालक के भाग जाने से टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा था। आज विभाग ने सुबह सड़क पर रेत भरे वाहनों पर कार्यवाही की और थाने में भिजवाने में भी सफलता पाई।
खनिज अधिकारी हितेश विसेन के अनुसार अवैध रेत उत्खनन और परिवहन करने वालो के खिलाफ आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी, किसी को बख्शा नहीं जाएगा विभाग द्वारा नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जावेगी।