ईद कल मनाई जाएगी
जनपथ टुडे, डिंडोरी 24 मई 2020, आज़ माहे रमज़ान मुकम्मल हुआ और आसमां में ईद का चांद नजर आया लोगों ने सोसल डिस्टेंटिग का ख़्याल रखते हुए एक दूसरे को मुबारकबाद दी रमजान के पवित्र महीने के खत्म होने पर इस त्योहार को मनाया जाता है ,लोक डाउन के बावजूद ईद उल फितर को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। हालांकि कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण इस ईद पर पहले जैसी चहल-पहल देखने को नहीं मिल रही है। लॉकडाउन की वजह से सभी लोग अपने-अपने घरों में ही ईद मनाएंगे। शनिवार को भारत में चांद नहीं देखा गया था जिसके बाद जामा मस्जिद के इमाम ने ऐलान किया कि देशभर में 25 मई यानी सोमवार को ईद मनाई जाएगी। कोरोना वायरस के चलते धार्मिक स्थल बंद हैं। ऐसे में जामा मस्जिद इमाम जनाब मुफ़्ती निसार साहब ने तमाम अहले अकीदतमंद लोगों को घरों में ही रहने और वहीं पर ईद की नमाज अदा करने की अपील की है, और अल्लाह पाक से इस महामारी से निजात दिलाने की दुआ करने की दरख्वास्त की है ।