41 डिग्री का – LOCK DOWN सड़को पर दिखी शांति
जनपद टुडे,डिंडोरी, 25 मई 2020, आज डिंडोरी की सड़कों पर 1:00 बजे के बाद लॉक डॉ उन का खासा असर दिखाई दिया। दोपहर 2:00 बजे के बाद तो डिंडोरी की सभी सड़के सुनसान नजर आई, कल रात जिले में 7 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद लोगों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ले कर चिंता भी देखी गई, और आज दोपहर 1:00 बजे दुकानें बंद होते ही लॉक डाउन का खासा असर दिखाई देने लगा था।
प्रशासन की ओर से लागू लॉक डॉउन और कोरोना के बढ़ने से अधिक आज नौतपा का असर सड़कों पर दिखाई दिया, जबकि पुलिस बल की मुस्तैदी पहले से कम हुई है साथ ही आज जिले में ईद मनाई गई उसके बावजूद भी दोपहर होते-होते सड़कों पर शांति छा गई। दोपहर जिले का तापमान 41 डिग्री नापा गया इसका प्रभाव न केवल जिला मुख्यालय बल्कि पूरे जिले की सड़कों पर दिखाई दिया। शाम 4:00 बजे के बाद से कुछ आवाजाही सड़कों पर दिखी।
बढ़ती गर्मी में सबसे अधिक प्रभाव जिला मुख्यालय के अलग-अलग चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस बल पर दिखाई दिया नौतपा के पहले ही दिन झुलसा देने वाली गर्म हवाओं से ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान हलकान रहे।