गाडासरई में टोटल लॉक डाउन का असर
जनपद टुडे, डिंडोरी, 26 मई 2020, गौरतलब है कि विगत दिनों एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति गाडासरई महाविद्यालय में बने कवारांटेन सेंटर में पाया गया जिसके बाद कल इसे एपिक सेंटर घोषित करते हुए जिला कलेक्टर द्वारा आसपास के 5 किलोमीटर एरिया को बफर जोन घोषित किए जाने के साथ ही टोटल लॉकडाउन की घोषणा की गई। जिसका आज मिलाजुला असर दिखाई दे रहा है, शहर में सन्नाटा छाया हुआ है, दुकानें और बाजार बंद है, नगर के लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं आवश्यक सेवाओं में लगे लोग और मुख्य मार्ग से निकलने वाले बाहर के लोगो की आवाजाही दिखाई दे रही है। बाजार पूरी तरह से बंद है आज सुबह गाड़ासरई का जायजा लेता हमारे रिपोर्टर राकेश मिश्रा का कैमरा :-