कृषि विभाग ने टिड्डीयो से फसलों को बचाने हेतु दी चेतावनी किसानों को किया सतर्क
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 26 मई 2020, उप संचालक कृषि पी. डी. सराठे, ने जिले के किसानों को टिड्डी दल से बचाव हेतु जानकारी देते हुए उन्हें चेतावनी जारी की है, कृषि विज्ञान केंद्र डिंडोरी के वैज्ञानिकों ने कृषकों को सलाह दी है कि किसान भाई इस कीट की सतत् निगरानी रखे, यह कीट किसी भी समय खेतों में आक्रमण कर क्षति पंहुचा सकता है । शाम 7 बजे से 9 बजे के मध्य यह दल रात्रिकालीन विश्राम के लिए कही भी है
यदि टिडडी दल् का प्रकोप हो गया है तो सभी किसान भाई टोली बनाकर विभिन्न तरह की परम्परागत उपाय जैसे ढोल, डीजे बजाकर, थाली, टीन के डिब्बे से शोर मचाकर, ट्रैक्टर का सायलेंसर निकालकर चलाकर, ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से आवाज कर खेतों से भगाया जा सकता है। यदि शाम के समय टिड्डी दल का प्रकोप हो गया है तो टिडडी की विश्राम अवस्था में सुबह 3 बजे से 5 बजे के बीच में तुरंत निम्नलिखित कीटनाशी दवांये ट्रैक्टर चलित स्प्रे पम्प (पावर स्प्रेयर) दवास क्लोरोपायरीफास 20 ई.सी. 200 मि.ली. या लेम्डासाईलोयिन 5 ई.सी. 400 मि.ल्री. या डाईफ्लूबेन्जूसन 25 WT 240 ग्राम प्रति है. 500 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करे |रासायनिक कीटनाशी पाउडर फेनबिलरेड 0.4 प्रतिशत 20-25 कि.ग्रा. या क्यूनालफ़ास .5 प्रतिशत 25 किग्रा. प्रति है. भुरकाव करे।
किसान भाई यदि टिड्डी दल के आक्रमण हो जाने के बाद यदि कीटनाशी दवा उपलब्ध न हो इस दशा में ट्रेक्टर चलित (पावर स्प्रेयर) के द्वारा तेज बौछार से भी भगाया जा सकता है।
कृषक बंधु अपने खेतों में जाकर फसलों की सतत निगरानी करते रहे ताकि यदि टिड्डी दल का आगमन हो तो तत्काल नियंत्रण के सार्थक प्रयास किये जा सके। कृषक भाई टिड्डी दल दिखने पर तेज ध्वनि जैसे थालियां, ढोल, डी.जे., खाली टिन के डिब्बे, पटाखे व ट्रेक्टर का सायलेंसर निकाल कर ध्वनि करें ताकि टिड्डी दल को आगे की तरफ उड़ाकर फसलों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
डॉ. गीता सिंह,
वैज्ञानिक,कृषि विस्तार
कृषि विज्ञान केन्द्र, डिंडोरी
सभी कृषि विभागीय अधिकारी सावधान हो जाएं तथा अपने किसानों को सावधान करें एक टिड्डी दल सतना जिले के पाटन गांव तथा रीवा जिले के गोविंदगढ़ तक पहुंच चुका है आज व्यवहारी जिला शहडोल अथवा अनूपपुर तक आने की संभावना है शीघ्र ही है डिंडोरी में दस्तक दे सकता है अतः सभी किसान भाइयों को सतर्क कर दें।