
नौतपा में बेहाल होते पुलिस जवान
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 27 मई 2020, एक तरफ लॉक डॉउन में सड़कों पर पसरा सन्नाटा बाजार बन्द, दुकानें बंद चाय पान की दुकानें तक बन्द ऊपर से पुलिस की मुस्तैदी कई गुना अधिक है। लगातार दो माह से भी अधिक हो चुके है और जिला मुख्यालय के सभी तिराहों और चौराहों पर पूरे समय पुलिस के जवान तैनात है, 25 मई से नौतपा के बाद अचानक से गर्मी में और अधिक उछाल आ चुका है और तापमान 41 डिग्री तक पहुंच रहा है जिससे सड़कों पर तैनात पुलिस का अमला हलकान है फिर भी आमजन की सेवा में लगातार मुस्तैद है,
41 डिग्री पर बोलती तस्वीरे