चांदरानी बनवासी टोला पुल निर्माण सालों से अधूरा
जिम्मेदार अधिकारी पत्रकारों से करते है बदतमीजी
समय पर काम नहीं करवाने वाले अधिकारियों पर हो कार्यवाही
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 27 जून 2020, बरसात आने को है और समनापुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत चांदरानी के बनवासी टोला में पुलिया निर्माण का कार्य कई वर्षों से चल रहा है और अधूरा पड़ा है, जिसके चलते बरसात में लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है किन्तु इससे संबंधित विभाग के अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता, कल कार्यस्थल पर विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्य का निरीक्षण किया जा रहा तब वहां ग्रामीणों ने उनसे शीघ् कार्य करवाने और गुणवत्ता में हो रही लापरवाही की भी शिकायत की।
विभाग द्वारा बनाया गया ड्राईवरसन मार्ग ही कई वर्षों से लोगो के निकलने का माध्यम बना हुआ है और बरसात में इसके डूब जाने और मिट्टी बह जाने से यातायात प्रभावित होता है। सालो से मंथर गति से काम चल रहा है।
कार्यस्थल पर कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है जो इसकी लागत और कार्य की अवधि से अवगत करा सके, कल मौके पर पहुंचे अधिकारियों से जब हमारे प्रतिनिधि ने जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने प्रधानमंत्री सड़क योजना के द्वारा निर्माण करवाए जाने की जानकारी दी किंतु आगे कोई भी जानकारी नहीं दी गई और कार्य कब तक पूर्ण होगा देरी की वजह पूछने पर अधिकारी भड़क गए और मीडियाकर्मी से बदतमीजी की, अशोभनीय भाषा का उपयोग किया गया जो उनके पद की गरिमा के अनुरूप नहीं था। निर्माण एजेंसी के अधिकारियों की मनमानी और बदतमीजी की वजह है जिला प्रशासन का निस्क्रीय होना, सालों से आमजन प्रभावित हो रहा है यातायात प्रभावित है किन्तु संबंधित विभाग निश्चित है और सालों से कार्य अधूरा पड़ा है।
बरसात आने को है अब जागी है एजेंसी
गौरतलब है कि जिले में बरसात की शुरुआत कभी भी हो सकती है अधिकतम 15 दिन का समय शेष है और अब विभाग के अधिकारी कार्यस्थल पर दिखाई दे रहे है काम जिस स्थिति में उससे ये तो नहीं लगता की इसे फिलहाल पूरा किया जा सकता है सिर्फ ठेकेदार को भुगतान के सक्रिय अमला उन्हें आमजन कि दिक्कतों से शायद कोई लेना देना ही नहीं है।