मनरेगा के कार्य में गुंडागर्दी से व्यवधान, थाने पहुंचे गन्नगुडा के मजदूर

Listen to this article

जनपथ टुडे,डिंडोरी – गाड़ासरई, 29 मई 2020, तानाशाही और असामाजिक तत्व की हरकतों से परेशान गन्नगुडा की गरीब मजदूर पहुंचे पुलिस थाने, इसके बाद भी नही हो पा रही है कोई कार्यवाही।


प्राप्त जानकारी के अनुसार डिंडोरी जिले के बजाग विकासखंड के वार्ड नंबर 02 के मेंबर सतीष सिंह के द्वारा ग्राम गन्नागुड़ा में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत चल रहे सेलपर्ण कार्य जिसमे ग्राम के जॉब कार्डधारी लगभग 150 मजदूर कार्य कर रहे हैं, वहां पंचायत के ही वार्ड मेम्बर (पार्षद) सतीश के द्वारा अपने निजी स्वार्थ के लिए चल रहे रोजगार गारंटी योजना कार्य मे बाधा उत्पन्न करना और मजदूरों को धमकी देने की शिकायत मजदूर कर रहे है। उक्त व्यक्ति द्वारा परेशान मजदूरो ने अपनी समस्या को लेकर नजदीकी पुलिस थाना गाड़ासरई में शिकायत दर्ज कराई है।

सतीश के द्वारा उक्त कार्य की देखरेख कर रहे मेट दलवीर मरावी को भी धमकी दिए जाने, अपनी राजनीतिक पहुंच के चलते कार्य बंद करवाने और अधिकारियों से कार्य की शिकायत करवाने की भी धमकी दी जाती है। कोरोना संक्रमण काल में ग्रामीणजन मजदूरी के लिए परेशान है पंचायत में कार्य लगने से उन्हें परिवार के पेट भरने की उम्मीद जगी है सरकार के प्रयासों से गरीब मजदूरों को रोजगार देने चलाई जा रही योजना और कार्य से उक्त व्यक्ति को पता नहीं क्यों परेशानी है और वह गांव के मजदूरों को परेशान कर रहा है, मामला पुलिस थाने पहुंच चुका है शिकायत की जांच कर पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करने और संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है। जनापेक्षा है कि शीघ्र ऐसे तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए जो बिना वजह ग्रामीणों मजदूरों और पंचायत प्रतिनिधियों को तंग कर रहे है, हालाकि घटना की जानकारी से सरपंच ने इनकार किया है और रोजगार सहायक भी ऐसी किसी जानकारी से इंकार कर रहे है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000