मनरेगा के कार्य को रोकने पहुंचे वन विभाग के बीड गार्डों की दबंगई की शिकायत
संबंधित क्षेत्र के रेंजर को पता ही नहीं मामला
बीड गार्ड ने बताया पेड़ काटने की शिकायत मिली थी
जनपथ टुडे, डिंडोरी – गाड़ासरई 31 मई 2020, ( गणेश शर्मा) बजाग विकासखंड के गन्नागुड़ा ग्राम पंचायत में चल रहे मनरेगा कार्य मे फारेस्ट विभाग के दो बीड गॉर्डो के द्वारा कार्य को बेबजह रोका गया और मेट दलवीर मरावी और मजदूरों से अनाप शनाप बातें कर धमकी दे कर कार्य बंद कराये जाने का मामला सामने आया है।
घटना 1 मई की है जब फारेस्ट विभाग रेंज गाड़ासरई से दोपहर लगभग 11बजे दो बीड गॉर्ड लखन मरावी और के एस ठाकरे मनरेगा योजना के अंतर्गत चल रहे सेलपर्ण कार्य स्थल पर पहुंचेऔर चल रहे कार्य को बंद करवाने कहा गया, मेट द्वारा कार्य बंद करवाने की बजह पूछने पर मेट को धमकी देने और फारेस्ट की भूमि पर निर्माण कार्य करने के खिलाफ अपराध कायम करने की धमकी दी गई। उनका कहना है कि उक्त भूमि वन विभाग के अंतर्गत वन क्षेत्र लिखनी – मझियाखार की बताई गई।
पंचायत के मेट दलबीर मरावी के बताए मुताबिक सही मामला यह है कि जिस जगह पर मनरेगा कार्य चल रहा है वह स्थान ग्राम पंचायत गन्नागुड़ा और राजस्व की जमीन है जिसकी सहमति पटवारी हल्का गन्नागुड़ा से नक्सा खसरा और सहमति पत्र भी मिल चुकी है।कार्य से संबंधित विभाग मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बजाग से भी अनुमति है।
इन बीड गॉर्डो के बेबजह से परेशान करने से कार्य हफ्ते भर बंद भी रखना पड़ा और मजदूरों को आर्थिक क्षति पहुंची तथा पंचायत के द्वारा करवाया जा रहे शासकीय कार्य में बाधा डाली गई।
इस संबंध में हमारे प्रतिनिधि द्वारा जब संबंधित क्षेत्र के रेंजर एस जे सिंह चंदेल से मामले की जानकारी चाही गई तब उन्होंने ऐसे किसी भी मामले की उन्हे जानकारी होने से अनभिज्ञ बताया। जबकि संबंधित बीड गार्ड का कहना है कि उनके द्वारा मामले कि जानकारी कार्यालय में दे दी गई थी अधिकारी ने नहीं देखा होगा।
गौरतलब है कि ग्राम के कुछ लोग पंचायत के कार्यों में अड़ंगा लगाने की नीयत से बिना कारण परेशान कर रहे है और बीड गार्ड जैसे जिम्मेदार शासकीय कर्मी ऐसे तत्वों को अपनी जिम्मेदारी को नकारते हुए पंचायत जैसी संस्था को परेशान कर रहे है और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे है। इस संबंध में पंचायत द्वारा पूर्ण जानकारी सहित आवेदन मु. का. अधिकारी, जनपद बजाग को दिया गया है। ग्रामवासियों की मांग है कि गरीब जन के खिलाफ साजिश कर विकास कार्यों में बाधा पैदा करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जावे और दबंगई दिखाने वाले गैरजिम्मेदार लोगों के खिलाफ भी विभाग को कार्यवाही करनी चाहिए।