अनलॉक में मिली रियायतों के बाद भी नहीं लौटी बाजार में रौनक
जनपथ टुडे, 2 जून 2020, डिंडोरी, कोरोना संक्रमण के चलते जारी लॉक डॉउन के प्रतिबंधों को लगभग अनलॉक किया जा चुका है। आज जिले में दुकान और प्रतिष्ठानों को सुबह 6 से शाम 8 बजे तक खोले जाने के जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिये और आज से यात्री बसो, आटो रिक्शा, टैक्सी आदि सवारी वाहनों के संचालन की भी अनुमति प्रदान कर दी गई, फिर भी आज जिला मुख्यालय के बाज़ार में पहले की तरह रौनक वापस नहीं आई। दुकानदार आज लॉक डॉउन को शिथिल किए जाने से उत्साहित थे किन्तु दोपहर होते होते बाजार में सन्नाटा सा छा गया और ग्राहकों का इंतजार करते दुकानदार शाम तक निराश नज़र आए वहीं बहुत सी दुकाने दोपहर बाद बंद भी कर दी गई।
कल से जिले में यात्री बसों और आटो रिक्शा, टैक्सी आदि के संचालन की संभावना है जिससे आस पास के ग्रामीण अंचलों से लोगो की आवाजाही बढ़ेगी तब बाजार में कुछ कारोबारी हलचल तेज होने की उम्मीद जरूर की जा रही है। आज बहुत से दुकानदार तो असमंजस में दिखाई दिए उन्हें समझ ही नहीं आ रहा है कि वे अनलॉक से खुश है या बिना ग्राहकी के दुकान खोले रहने से परेशानी में है। आज बाजार मिलीं जुली प्रतिक्रिया देखने मिली जो इन तस्वीरों में दिखाई दे रही है :-