बजरंग सेना का, विधायक भूपेंद्र मरावी ने किया सम्मान
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 6 जून 2020, जनपद पंचायत शाहपुरा अंतर्गत ग्राम सलैया में शाहपुरा विधायक भुपेन्द्र मरावी एवं बजरंग सेना के ज़िला अध्यक्ष संजू ठाकुर द्वारा covid 19 से बचाव में योगदान देने वाले बजरंग सेनानियों को किया गया सम्मानित।
विधायक भूपेंद्र मरावी एवं बजरंग सेना ज़िला अध्यक्ष संजू ठाकुर ने ग्राम सलैया में covid 19 से बचाव में योगदान देने वाले बजरग सेना के ज़िला तथा ब्लॉक सेनानियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम स्थल में लोगों ने सोसल डिशटेनसींग का पालन करते हुए सम्मान समारोह में कम से कम लोगोँ को आमंत्रित किया गया, सम्मान समारोह में लोगों ने सोसल डिशटेनसींग का पालन किया । समरोह स्थल में लोगोँ में दूरी बने रहे इसका विशेष ध्यान रखा गया , स्थल में सेनीटाइजर एवं मास्क इत्यादि की व्यवस्था विशेष रूप से रखी गई ।
विधायक भूपेंद्र मरावी ने बजरग सेनानियों को उद्बोधन देते हुए कहा , इस महामारी का हम सबको एक साथ होकर सामना करना पड़ेगा जिससे शीघ्र इसको समाप्त किया जा सके । इस महामारी से बचाव का उपाय यही है, हम सब मास्क का उपयोग करे ,हाथोंं को सेनीटाइज करते रहे , घर में ही अधिक से अधिक समय बिताय एवं लोगोँ से दुरी बनाकर रखे। विधायक मरावी जी ने कहा आप सभी बजरंग सेनानियों दौरा covid 19के समय में जो योगदान समाज के लोगों को दिया गया वह सम्मान जनक तथा सराहनीय है । बजरंग सेना के सभी सदस्य इसी प्रकार से समाज कल्याण में लगे रहे में हर समय उनके सहयोग के लिए तैयार हूँ।
इनका कहना है
बजरग सेना ने अपना जो योगदान covid 19 के इस कोरोनाकाल में दिया वह अति सराहनीय है , मै से लोगों यही अ नुरोध करता हूं सब मास्क लगाये, सेनीटाइजर का उपयोग करे सोसल डिशटेनसींग का पालन करें अधिक से अधिक समय घर में ही रहे किसी से आवश्यक न हो तो नहीं मिले।
भूपेंद्र मरावी,
विधायक, शहपुरा
बजरंग सेना सदैव जनसेवा में कार्य करने वाली सेना है , तथा जब-जब देश संकट में आएगा हम सब बजरंग सेनानी मिलकर देश तथा समाज हित में कार्य करेंगे।
संजू ठाकुर,
जिलाअध्यक्ष बजरंग सेना
(शाहपुरा से प्रथु कुमार झारिया की रिपोर्ट)