जनजाति महिलाओं को सेनेटाईज कर बचाव की जानकारी दी, समाजसेवी राकेश सिहारे ने

Listen to this article

जनपथ टुडे, समनापुर,10 जून 2020, समनापुर ब्लॉक मुख्यालय से बड़ी संख्या में बैगा जनजाति बहुल ग्रामों का जुड़ाव है और उनका व्यापारिक केंद्र समनापुर ही है, आज सुबह से ही जनजाति महिलाएं समनापुर पहुंची तब वरिष्ठ कांग्रेसी व समाजसेवी राकेश सिहारे ने सबसे पहले उन सभी के हाथों को सेनिटाइज करवाया गया फिर इससे क्या लाभ होगा, कोरोना क्या है, कैसे बचे, कितना ख़तरनाक वायरस है, इन सबके बारे में स्थानीय बोली में राकेश सिहारे ने बैगा महिलाओं को जानकारी दी और जागरूक किया।

गौरतलब है कि राकेश सिहारे क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यवसाई है, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता होने के साथ ही साथ आपका खेल जगत और समाजसेवा से भी जुड़ाव है। समनापुर के ग्रामीण अंचल में आपकी खासी पहचान है इन जनजाति लोगों से मजबूत और गहरा लगाव रखने वाले राकेश सिहारे की समझाइश पर इनका पूरा भरोसा है। इन महिलाओं ने जानकारी दिए जाने के बाद सिहारे को बताया कि उन्हें अभी तक नहीं मालूम था कि कोरोना क्या है, अब हम सब इससे बचेगे सब उपाय करेगे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000