
बसे नहीं चलने से परेशान यात्री
सरकार ने बस मालिकों को टैक्स में छूट की कर दी है घोषणा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 11 जून 2020, प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से अनुमति के बाद भी प्रदेश भर में बसे अब तक शुरू नहीं हो सकी है। अपनी मांगो को लेकर बस ऑपरेटर एसोसिएशन प्रदेश स्तर पर चक्का काम किए हुए है, उनकी मांगों में प्रमुख मांग प्रदेश द्वारा वसूले जाने वाले रोड टैक्स में तीन माह की छूट पर कल प्रदेश सरकार ने निर्णय ले लिया है।
किन्तु अब भी बसो का संचालन प्रारंभ नहीं हो सका है जिसके चलते यात्री परेशान है। जिले में विभिन्न स्थानों पर बस स्टैंड पर लोग बसो का इंतजार करते दिखाई देते है। सबसे अधिक जिला मुख्यालय आने वाले, विभिन्न शासकीय कार्यालयों और कोर्ट पेशी आदि आने लोग अधिक परेशान है।
दूसरी तरफ बस संचालकों का कहना है कि शासन ने टैक्स में छूट की घोषणा की है, किन्तु परिवहन विभाग को अभी तक स्पष्ट निर्देश नहीं मिले है। रोड टैक्स में छूट की सरकार ने घोषणा कर दी है आगे प्रदेश ऑपरेटर एसोसिएशन का जो भी निर्णय होगा उसे मान्य किया जावेगा। वाहन चालक और उनके कर्मचारी भी बसो का संचालन बंद होने से खुद भी परेशान है वहीं मैकेनिक, गैरिज वालो से लेकर पेट्रोल पम्प तक वाहनों के संचालन बंद होने से प्रभावित है। वहीं छोटे तबके के लोग, ग्रामीणजन, मजदूर आदि बसो के न चलने से बहुत अधिक परेशान है।