बजाग क्षेत्र में जोरदार बारिश हुई, डिंडोरी में भी मानसून कि दस्तक
जनपथ टुडे, डिंडोरी – बजाग, 13 जून 2020, क्षेत्र में आज तेज बरसात होने की खबर है, करंजिया से लगे इलाकों, गोपालपुर, चाड़ा, बजाग सहित डिंडोरी के आसपास के इलाकों में आज तेज बारिश और घने बादल घिरे दिखाई दे रहे है।
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में 15 जून से मानसून के सक्रिय होने की जानकारी थी जिसका असर मौसम पर नजर आने लगा है, कई दिनों से बादलों की लुका छिपी के बाद मौसम में ठंडक के साथ जिले के कई क्षेत्रों से बरसात होने की खबर मिल रही है जिसके साथ किसान भी अपने खेतों में लगे दिखाई दे रहे है। हल बैल और किसानों की सक्रियता बढ़ गई है मानसून के भी जल्द ही पूरी तरह सक्रिय होने के संकेत आज जिले भर में दिख रहे है।
डिंडोरी में भी मानसून कि दस्तक
आज दोपहर जिला मुख्यालय में भी मानसून की दस्तक देखी गई एक ओर लोग बाजार को बंद करने के प्रशासनिक आदेश को सुन रहे थे वहीं दूसरी तरफ बारिश से बाजार का माहौल शांत दिखाई दिया।