डिंडोरी “लॉक डॉउन”, बाजार में पसरा सन्नाटा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 14 जून 2020, कल नगर के एक प्रतिष्ठित व्यवसाई के दिल्ली से वापस आए युवा पुत्र की रिपोर्ट कोरोना पाजेटिव आने के बाद नगर में हड़कंप मचा हुआ है।
उक्त प्रकरण की जानकारी के बाद जिला प्रशासन द्वारा डिंडोरी नगर परिषद की सीमा में 13.6. 2020 रात्रि 9:00 बजे से 15.6. 2020 की सुबह 7:00 बजे तक कंप्लीट लॉकडाउन/ कर्फ्यू घोषित किया गया है। यह आदेश डिंडोरी नगर परिषद क्षेत्र एवं नर्मदा पुल पार साकेत नगर, कबीर नगर, हंस नगर सहित 5 किलोमीटर की संपूर्ण क्षेत्र की सीमा सील रहेंगी। मेडिकल स्टोर शासकीय कार्यालयों, बैंको को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान पूर्णत बंद रखे जाएंगे। इस दौरान बस ऑटो आदि भी बंद रखे जाने के आदेश प्रशासन द्वारा दिए जाने के बाद आज सुबह जिला मुख्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है, तथा सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद हैं।
जानकारी न होने के चलते डिंडोरी में ग्रामीणों अंचलों से आने वाले लोगों की आवाजाही जरूर दिखाई दे रही है, जिन्हें लॉकडाउन के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, किंतु कोबिड – 19 के निर्देशों के पालन एवं कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा यह कदम उठाया जाना अति आवश्यक है।