प्रदेश में पहुंचा मानसून, बैतूल में 15 मिमी वर्षा दर्ज
जनपथ टुडे, भोपाल, 14 जून 2020, मध्यप्रदेश में मानसून आज प्रवेश कर गया बैतूल में पहली बारिश से बीते 24 घंटे में 15 मिलीमीटर पानी बरस चुका है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया है कि मध्य प्रदेश में मानसून सेट हो गया है यह अब साउथईस्ट के बैतूल और सिवनी होते हुए आगे बढ़ रहा है। शहडोल, जबलपुर, होशंगाबाद, इंदौर और उज्जैन संभाल के जिलों में अधिकांश स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की आशा है। इसके अलावा रीवा, सागर और भोपाल में भी अच्छी बारिश होने की संभावना है। ग्वालियर चंबल संभाग में कहीं-कहीं पानी गिर सकता है।