बाजार/ हाट में कोबिड -19 के निर्देशों का पालन न किया जाना चिंतनीय
जनपथ टुडे, डिंडोरी गाड़ासरई 14 जून 2020, इस तरह से बाजार और हाट लगती रही बिना मास्क के लोग सोसल डिस्टेंसइंग का पालन किए बिना खरीददारी करते रहे और खुलेआम संक्रमण रोकने के निर्देशों की अवहेलना की जाती रही तो कोरोना वायरस का संक्रमण जिले में फैलने की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है। बाहर से आये प्रवासी मजदूर इन बाजारों में बेखौफ घूम रहे हैं, होम कोरांटाइन का उलंघन कर ये लोग बाजारों में भी पहुंच रहे है। जैसा कि देखा जा रहा है कोरोना वायरस के वाहक बाहर से आये मजदूर ही हैं अब तक जिले में जितने भी लोग कोरोना संक्रमण से प्रभावित पाए गए है सभी कहीं न कहीं से आए है, उनको इस बात का अनुमान भी नहीं था कि वे संक्रमित है। अधिकांश में इसके लक्षण भी नहीं दिखते है। अब तक जिले के स्थाई रहने वालों में एक भी कोरोना केस नहीं मिला. यदि बाहर से आये मजदूर और व्यक्तियों से दूरी नहीं बनाईं गयी तो जिले की स्थिति भयावह हो सकती है. मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से नहीं किया जाता है और स्थानीय बाजारों में लोग यू ही निर्देशों की अनदेखी करते रहे तो
जिले में हालात बिगड़ सकते है। आज गाड़ासरई में लगे बाजार को देखकर कुछ ऐसी चिंता व्यक्ति की है जाने माने लोकसंस्कृतिकार डा. विजय चौरसिया जी ने। उन्होंने आज गाड़ासरई में लगे साप्ताहिक बाजार की कुछ तस्वीरों के माध्यम से लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही पर चिंता व्यक्त की है।