नर्मदा का जल स्तर बढ़ा, घाटों पर लग रही भीड़

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 17 जून 2020, जिले में बरसात की शुरुआत हो चुकी है और विगत एक सप्ताह से क्षेत्र में अलग अलग जगहों पर बरसात हो रही है, जिसके चलते नदी और नालो में बरसात का पानी दिखाई देने लगा है। पूरे जिले की नदियों के बढ़ते जल स्तर का असर कल से नर्मदा नदी में दिखाई देने लगा है।आज नर्मदा का जल स्तर काफी बढ़ गया है।

नर्मदा के बढ़ते जल स्तर के साथ जहां जिला मुख्यालय के सभी घाटों पर बढ़ते पानी को देखने भीड़ लग रही है वहीं कई जगह बच्चों को नर्मदा में मछली पकड़ते भी देखा जा रहा है।

बरसात को देखते हुए विगत दिनों जिले में बाढ़ नियंत्रण हेतु दिशा निर्देश भी जारी किए जा चुके है। आगामी समय में नर्मदा का जल स्तर और बढ़ने की संभावना है ऐसे में जिला मुख्यालय के घाटों पर विशेष चौकसी एवं व्यवस्थाओं की आवश्यकता महसूस की जा रही।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000