जेल से कैदी फरार होने पर जेल अधीक्षक निलम्बित
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 17 जून 2020, जिला जेल डिंडोरी से 15 जून 2020, को एक विचाराधीन कैदी यशवंत बरमैया के फरार होने पर जेल प्रशासन की लापरवाही पर आज जेल अधीक्षक संतोष कुमार गनेशे को निलंबित कर दिया गया।
संजय चौधरी महानिदेशक, जेल और सुधार सेवाएं मध्य प्रदेश, भोपाल के आदेशानुसार हिरासत में लिया गया यशवंत बरमैया पिता शिवचरण जिला जेल, डिंडोरी से 15.06.2020 को जेल से फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक, केंद्रीय जेल, जबलपुर द्वारा दिनांक 17.06.2020 की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि जिला जेल, डिंडोरी के उप-अधीक्षक श्री संतोष कुमार गणेश ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ, अपने कर्तव्यों का अच्छी तरह से निर्वहन नहीं किया। नियंत्रण और पर्यवेक्षण की अत्यधिक कमी पाई गई। जेल के सुरक्षा तंत्र में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई गई और जेल हेडक्वार्टर, भोपाल द्वारा दिए गए निर्देशों और सर्किल जेल अधीक्षक, जबलपुर द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन नहीं करने से लापरवाही और उदासीनता स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई है, श्री संतोष कुमार गणेशे, जिला जेल, डिंडोरी को मध्य प्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण और अपील) नियम, 1966 के नियम 9 (1) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन की अवधि के दौरान, उनका मुख्यालय सेंट्रल जेल में रहेगा।
गौरतलब है कि जिला जेल से फरार हुए कैदी की शिकायत डिंडोरी कोतवाली में दर्ज कराई गई थी पुलिस द्वारा फरार आरोपी की तलाश की जा रही है किन्तु अबतक उसे पकड़ा नहीं जा सका है।