तेंदूपत्ता संग्राहकों को किया जा रहा है भुगतान
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 18जून 2020,वनोपज तेंदूपत्ता संग्रहकर्ताओं की कमाई का जरिया बना। पत्ता संग्रहकर्ता को सरई माल मानिकपुर, लदवानी फड़ मुंशी गुलाब ठाकुर के माध्यम से भुगतान किया जा रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल संग्राहक 460 को 250 रुपए प्रति सैकड़ा की दर से भुगतान किया जा रहा है। वनोपज ग्रामीण जनों की आय का जरिया बन गया है, वनरक्षक कृष्णकांत
धुर्वे एवं बृजमोहन दास कुशवाहा के माध्यम से भुगतान में सहयोग किया गया वनरक्षक आवास मानिकपुर में कुल 6,12,200 का भुगतान किया जाना बताया जाता है। 245000 कुल गड्डी प्राप्त तेदुपत्ता संग्रहित किया गया है, जिसका ग्रामीणों को भुगतान किया जा रहा है।