प्रदेश के 173, डिंडोरी के 8, नदारत चिकित्सको को दस दिन में हाजिर होने सरकार ने किया नोटिस जारी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 22 जून 2020,संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा एक एक सावधान एक नोटिस प्रदेश के 173 चिकित्सकों को जोकि सेवर पर उपस्थित नहीं हो रहे हैं जारी करते हुए कहा गया है कि सूची में अंकित चिकित्सा अधिकारी/ विशेषज्ञ लंबे समय से अपने कर्तव्य स्थल से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित हैं। उक्त कृ त्य मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम – 3 के उपनियम 1के खंड (i)(ii)(iii) एवं नियम 7 का उल्लघंन है।
प्रदेश में कोरोना वायरस बीमारी का प्रकोप जारी है इस कारण से मध्यप्रदेश शासन, ग्रह विभाग मंत्रालय, बल्लभ भवन भोपाल द्वारा जारी आदेश क्रमांक.57/ 2020/ दो/सौ – 1 दिनांक 8.4. 2020 द्वारा मध्यप्रदेश सेवा संधारण एवम वविचिछन्नता निवारण अधिनियम 1979 एस्मा की धारा 4 की उपधारा धारा (1) द्वारा प्रदत शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए राज्य सरकार द्वारा आदेश जारी किए जाने की दिनांक से समस्त शासकीय स्वास्थ्य एवं चिकित्सकीय संस्थानों में डॉक्टरों की सेवा को अत्यावश्यक सेवा घोषित किया जा कर कार्य करने से इनकार किए जाने का प्रतिरोध किया गया है। अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहना उक्त अत्यावश्यक सेवा से इनकार करना है।
अतः निम्नलिखित चिकित्सा अधिकारी/ विशेषज्ञ को अंतिम अवसर प्रदान करते हुए निर्देशित किया जाता है कि इस संबंध में अपना प्रतिवेदन आयुक्त स्वास्थ्य सेवा, संचनालय स्वास्थ्य सेवाएं सतपुड़ा भवन भोपाल में प्रकाशन की दिनांक से 10 दिवस में अनिवार्य रूप से संबंधित जिलों के सीएमएचओ को उपस्थिति देवें अथवा ईमेल के माध्यम से भेजना सुनिश्चित करें। संबंधित का प्रति उत्तर निर्धारित समय अवधि में प्राप्त नहीं होने की दशा में यह मानकर कि वह शासकीय सेवा में कार्य करने की इच्छुक नहीं है उनके विरुद्ध एकपक्षी कार्रवाई करते हुए उन्हें शासकीय सेवा से वंचित कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि प्रदेश शासन ने 173 चिकित्सकों की सूची जारी की गई है। जिसमें डिंडोरी जिले में पदस्त आठ डॉक्टरों के नाम शामिल हैं। जो इस प्रकार हैं
1. डॉ ए.के. वर्मा
2. डॉ राज किशोर सिंह
3. डॉ श्रीमती कोमल जैन
4. डॉ साधना पांडे
5. डॉ बिंद्रा गौतम
6. डॉ विकास ब्रज
7. डॉ प्रियंका घोष
8. डॉ रश्मि तिर्की