लगातार हो रही बरसात से सोनतीर्थ में बाढ़ की स्थिति, पूरा क्षेत्र जलमग्न
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 23 जून 2020, गोपालपुर के आस पास लगातार हो रही बरसात से पहाड़ों का पानी नदी नालों में वहने लगा है, छोटी नदी नालों में बाढ़ के से हाल बन रहे है। खेतों में पानी भर चुका है, भारी बरसात से नई बनी खेतों की मेड़ टूट रही है, कल रात से शुरू हुई बरसात आज सुबह तक जारी है और पूरा जंगलों से भरा क्षेत्र जलमग्न दिखाई दे रहा है। सामान्य जनजीवन और रोज़मर्रा की आवाजाही थमी सी है।
सोनतीर्थ नदी जो कि छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित बगलादादर से निकलती है,पहाड़ों का पानी समेटे आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ का नजारा दिखा रही है। जंगलों के बीच से गुजरती सोनतीर्थ नदी से बरसात मे लोगो को आवाजाही में परेशानी होती हैं।
आसपास के जंगलों से पूरा पानी समेट कर चलने वाली इस नदी में बरसात होते ही बाढ़ की स्थिति बन जाती है।
सोनतीर्थ नदी के तरवर टोला, खारीडीह में इसी नदी के पुल पर दोनो तरफ रिटर्नवाल की आवश्यकता है जिसकी विगत दिनों एक खबर में जनपथ टुडे, में जिक्र किया था और इसका निर्माण नहीं हुआ तो इस वर्ष की बरसात में पुल को बहुत अधिक क्षति पहुंचने की संभावना व्यक्त की जा रही है जिससे आने वाले समय में इस क्षेत्र के कई ग्रामों के लोगो को आवाजाही भी परेशानी उठाना पड़ेगी।
( रूपेश सारीवान की रिपोर्ट )