जिले की बॉक्साइट की खदान भी नीलाम हुई
बजाग के बघरेली पानी गांव में है खदान
जनपद टुडे, डिंडोरी, 27 जून 2020, प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार ने सिंगरौली और कटनी जिले में गोल्ड माइन की नीलामी की है। सतना, धार जिले में लाइमस्टोन और डिंडोरी जिले में बॉक्साइट की खदान की नीलामी की है। इस नीलामी से राज्य सरकार को 929 करोड़ पचास लाख रुपए की आय होगी इस संबंध में शुक्रवार को सभी चयनित कंपनियों को स्वीकृति पत्र भी जारी कर दिए गए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डिंडोरी जिले के बजाग जनपद के बघरेली पानी में बॉक्साइट ब्लॉक्स की नीलामी की गई है, जो यस लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड ने नीलामी में ली है। सूत्रों की माने तो प्राप्त उक्त कंपनी कटनी में भी कार्यरत है।
गौरतलब है कि जिले की रेत खदानों को लेकर फिलहाल लगातार विवाद की स्थितियां निर्मित है, राजनैतिक संरक्षण के बूते तमाम तरह की गड़बड़िया ठेकेदार द्वारा किए जाने और प्रशासन के ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही न किए जाने के भी आरोप राजनैतिक दलों के लोग लगा रहे हैऔर अब बाक्साइट की खदान पर भी बाहर के ठेकेदारों ने कब्जा कर लिया है कंपनी महाराष्ट्र की बताई जा रही है। बताया जाता है कि अनुमानित 5 करोड़ रुपए की लागत की उक्त खदान 32% प्रतिशत अधिक कीमत पर नीलाम हुई है।