समग्र स्वच्छता अभियान की पोल खोलते ग्राम पंचायत शोभापुर के सचिव
जनपथ टुडे, डिंडोरी 27 जून 2020, जिले भर में समग्र स्वच्छता अभियान के लिए करोड़ों रुपए की राशि ग्राम पंचायतों के माध्यम से शौचालय निर्माण हेतु खर्च की गई और बड़ी संख्या में शौचालयों का निर्माण भी करवाया गया ऐसा शासकीय दावे बताते है।
शौचालयों का निर्माण ग्राम पंचायतों के द्वारा ही करवाया गया प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान के चलते सभी शासकीय संस्थाओं, स्कूल, आंगनबाड़ी भवन, ग्राम पंचायत, स्वास्थ केंद्रों आदि में शौचालय निर्माण करवाए गए है। किंतु जिले में कुछ ऐसे उदाहरण भी है जो ग्राम पंचायतों की कार्यप्रणाली और स्वच्छता अभियान की पोल खोल ही देते है।
ऐसा ही एक उदाहरण जनपद पंचायत बजाग की शोभापुर पंचायत का है जहां ग्राम पंचायत के सचिव इंद्रसेन सारीवान खुद ही लोटा लेकर शौच के लिए जाते हुए देखे जा रहे है। हमारे प्रतिनिधि द्वारा प्राप्त तस्वीर साबित करती है कि समग्र स्वच्छता अभियान और शौचालय निर्माण के प्रति ग्राम पंचायतें कितनी संवेदी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भवन में शौचालय नहीं है। ग्राम पंचायत के सचिव महोदय दूसरे गांव से आते हैं और जब भी उन्हें शौच को जाना होता है तो मजबूरन लोटा लेकर खुले में शौच के लिए जाते है। ऐसी पंचायतों की जानकारी लेकर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को सबसे पहले जिलेभर की ग्राम पंचायतों में शौचालय का निर्माण कराया जाना चाहिए जिससे ग्राम वासियों को कम से कम संदेश मिले।
ग्राम पंचायत की जानकारी तो पंचायत में शौचालय निर्माण पर्याप्त संख्या में होने और सप्लायरों को खासे भुगतान किए जाने का भी खुलासा करती है परन्तु पंचायत में शौचालय क्यों नहीं है इसका जबाब लेने हमने सचिव और सरपंच से संपर्क करने की कोशिश जरूर की परंतु उनके फोन नहीं उठे, तस्वीर हकीकत बयान कर रही है। जनपद को शौचालय विहीन ग्राम पंचायत भवनों की जानकारी जुटाकर सबसे पहले इन संस्थाओं को शौचालयों से युक्त किया जावे।